मेरे सभी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।इस बार जिस तरह से हमको यह दिवस मनाना पड़ रहा है, उसकी तो हममें से किसी ने भी कल्पना नहीं की थी परंतु यह भी हमारी देशभक्ति का ही एक सबूत होगा कि हम सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस दिन को मनाएं।बहुत जल्द हम सब इस वैश्विक महामारी कोरोना के चंगुल से आज़ाद हों यही कामना ईश्वर से है।
दोस्तों आज मैंने अपने पॉडकास्ट में कवि अजय आवारा जी से बातचीत की है और उनकी कविताओं को भी आपके लिए प्रस्तुत किया है।उन्हें सुनें और इस लेख के कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव और प्रतिक्रिया अवश्य दें।
सर्वप्रथम एक सार्थक और शानदार प्रयास के लिए ढेरों बधाइयाँ एवं अनन्त शुभकामनाएँ स्वीकार कीजिएगा। अजय यादव ‘आवारा’ जी एक जाने माने कवि और साहित्यकार होने के साथ-साथ मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी इंसान हैं। उनको सुनना हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है। आशा है कि भविष्य में भी उनको पुन: इसी प्रकार सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। 🙏😊
Bahut achi lagi aapki kavita.
Aapki kavita hame bahut achi lagi.
It’s wonderful to be able to hear your poetry. Your thoughts seem to come from compassion and goodness. Reflects in your poetry as well
Sandar, lajabab. Apko sadhubad. Esi tarah hamey preyna dety tahna.
Ati sunder Bhai saheb keep it up God bless you
स्वंतत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺